IPL Auction 2025 : 577 खिलाड़ियों की किस्मत को आज होगा फैसला कौन सा पल्येर होगा मालामाल ?

By VyapmNews

Published On:

---Advertisement---
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन कब और कहां होगा:-

सऊदी अरब के जेद्दा में यह ऑक्शन आयोजित किया गया है। नीलामी में भारत समेत विभिन्न देशों के 577 खिलाड़ी शामिल किये गये हैं। जिसमें 367 भारतीय तो 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 204 स्लॉट भरने हैं जिसमें अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे।

नोट : आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया।

IPL Auction 2025 समय :-

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी. यानी भारत में आप मेगा ऑक्शन को दोपहर 3:30 बजे से देख सकेंगे. 24 और 25 नवंबर, यानी नीलामी के दोनों दिनों का समय सेम है |

इस ऑक्शन में सबसे बड़ी हाईलाइट :-

ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस पर होंगी निगाहें, कैप्टन

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया

लिस्ट देखे :-

  1. चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स
    • ऋतुराज गायकवाड़- 18 करोड़
    • रवींद्र जडेजा- 18 करोड़
    • मथीसा पथिराना- 13 करोड़
    • शिवम दुबे-12 करोड़
    • महेंद्र सिंह धोनी- 4 करोड़
  2. दिल्ली कैपिटल्स
    • अक्षर पटेल- 16.5 करोड़ रुपये
    • कुलदीप यादव- 13.25 करोड़ रुपये
    • ट्रिस्टन स्टब्स- 10 करोड़ रुपये
    • अभिषेक पोरेल- 4 करोड़ रुपये
  3. गुजरात टाइटंस
    • राशिद – 18 करोड़ रुपये
    • गिल – 16.50 करोड़ रुपये
    • साई सुदर्शन – 8.50 करोड़ रुपये
    • राहुल तेवतिया – 4 करोड़ रुपये
    • शाहरुख खान – 4 करोड़ रुपये
  4. लखनऊ सुपर जायंट्स
    • निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये
    • रवि बिश्नोई- 11 करोड़ रुपेय
    • मयंक यादव- 11 करोड़ रुपये
    • मोहसिन खान- 4 करोड़ रुपये
    • आयुष बडोनी- 4 करोड़ रुपये
  5. मुंबई इंडियंस
    • जसप्रित बुमराह 18 करोड़ रुपये
    • हार्दिक पांड्या 16.35 करोड़ रुपये
    • रोहित शर्मा 16.30 करोड़ रुपये
    • सूर्यकुमार यादव 16.35 करोड़ रुपये
    • तिलक वर्मा 8 करोड़ रु रुपये
  6. राजस्थान रॉयल्स
    • संजू सैमसन- 18 करोड़ रुपये
    • यशस्वी जायसवाल-18 करोड़ रुपये
    • रियान पराग- 14 करोड़ रुपये
    • ध्रुव जुरेल- 14 करोड़ रुपये
    • शिमरॉन हेटमायर- 11 करोड़ रुपये
    • संदीप शर्मा- 11 करोड़ रुपये
  7. सनराइजर्स हैदराबाद
    • हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ रुपये
    • पैट कमिंस – 18 करोड़ रुपये
    • अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपये
    • ट्रैविस हेड – 14 करोड़ रुपये
    • नीतीश कुमार रेड्डी – 6 करोड़ रुपये
  8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
    • विराट कोहली- 21 करोड़ रुपये
    • रजत पाटीदार- 11 करोड़ रुपये
    • यश दयाल- 5 करोड़ रुपये.
  9. पंजाब किंग्स
    • शशांक सिंह- 5.5 करोड़ रुपये
    • प्रभसिमरन सिंह- 4 करोड़ रुपये
  10. कोलकाता नाइट राइडर्स
    • रिंकू सिंह- 13 करोड़ रुपये.
    • वरुण चक्रवर्ती- 12 करोड़ रुपये.
    • सुनील नरेन – 12 करोड़ रुपये.
    • आंद्रे रसेल – 12 करोड़ रुपये.
    • हर्षित राणा- 4 करोड़ रुप

छत्तीसगढ़ में चल रही है राज्य सरकार योजना

  1. Shram Card Me 10th Pass Ladki Ko Milega 20000 | श्रम कार्ड में 10वी पास लड़की को मिलेगा 20000/-
  2. श्रम कार्ड के अंतर्गत नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 10000/- रूपये तक मिलेगा राशि. CG Naunihal Scholarship 2024.
  3. श्रम कार्ड या लेबर कार्ड क्या है – What Is Labour Card ?

Vyapamnews.com की सभी जानकारी जल्द से जल्द प्राप्त करने हेतु निचे लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे :-

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram ChannelJoin Now

Related Post

Leave a Comment