अधिसूचना :-
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध ऐसे महाविद्यालय जहां सेमेस्टर पाठ्यक्रम संचालित है, उनमें अध्ययनरत समस्त सेमेस्टर कक्षाओं (बी.एड. तथा NEP अंतर्गत शामिल कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) के नियमित/भूतपूर्व/एटीकेटी प्रथम/तृतीय सेमेस्टर एवं एलएलएम/एलएलबी द्वितीय / चतुर्थ/ षष्टम सेमेस्टर एटीकेटी के छात्र/छात्राओं के लिए सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर-जनवरी 2024-25 हेतु ऑनलाईन पद्धति द्वारा विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क (इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड के माध्यम से) जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:-
क्र. | परीक्षा आवेदन | दिनांक |
---|---|---|
01 | परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन माध्यन से परीक्षा आवेदन करने की तिथि | 13.11.24 से 25.11.24 तक |
02 | परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाईन द्वारा संपूर्ण परीक्षा आवेदन भरने की तिथि (विलंब शुल्क राशि रू. 100/- सहित) | 26.11.24 से 28.11.24 तक |
03 | परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाईन भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करने की तिथि | 14.11.24 से 29.11.24 तक |
04 | महाविद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के जमा कराये गए आवेदन पत्रों की हार्ड कॉपी, परीक्षा शुल्क की राशि का विवरण, गोसवारा, न्यूमेरिकलरिटर्न प्रपत्र, ऑनलाईन रोल लिस्ट, ऑनलाईन वैरिफाईड लिस्ट, परीक्षार्थियों की संख्यात्मक जानकारी (Student Count Summary) के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करने की अंतिम तिथि | 30.11.24 तक |
05 | समस्त परीक्षा केन्द्रों द्वारा परीक्षा आवेदन फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि | 02.12.24 तक |
आवश्यक निर्देश:-
- प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-25 (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर) में प्रवेशित परीक्षार्थी नामांकन फार्म भरने के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगइन कर परीक्षा फार्म भरेंगे।
- प्रथम सेमेस्टर के एटीकेटी/भूतपूर्व परीक्षार्थी पूर्व में सम्मिलित परीक्षा के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगइन कर परीक्षा फार्म भरेंगे।
- तृत्तीय एवं पंचम सेमेस्टर के परीक्षार्थी कमशः द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर में प्रयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लागईन कर परीक्षा फार्म भर सकेंगे।
- जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम अघोषित / रोके गये (WH) है, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम जारी होने के 03 दिवस के भीतर अपना परीक्षा आवेदन अनिवार्य रूप से भरें।
- परीक्षा फार्म में होने वाली त्रुटियों का सुधार महाविद्यालय के आई.डी. के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है। छात्र-छात्रा परीक्षा फार्म में होने वाली त्रुटियों का सुधार संबंधित महाविद्यालय से निःशुल्क करा सकते हैं। संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य इस बात का विशेष ध्यान रखें। त्रुटियों का निराकरण महाविद्यालयस्तर पर ही किया जावे, ताकि छात्रों को इस संबंध में विश्वविद्यालय न आना पड़े। यदि त्रुटियों के सुधार हेतु छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय आते हैं तो उन्हें त्रुटि सुधार राशि रू. 120/- शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
- अध्यादेश क्रमांक 170 के प्रावधानों के तहत पात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (समस्त संलग्नकों के साथ) परीक्षण एवं प्रमाणित कर अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय को निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सहयोग प्रदान करना अपेक्षित है।
- यदि कोई परीक्षार्थी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन फार्म भरा है और निर्धारित तिथि तक यदि वह अपनी हार्ड कापी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करता है तो उसके परीक्षा आवेदन करने की वैधता समाप्त हो जावेगी तथा उनके द्वारा जमा की गई परीक्षा शुल्क की राशि भी वापस नहीं की जावेगी।
- समस्त संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस अधिसूचना में दिये गये निर्देशों की जानकारी अपने महाविद्यालय के सूचना पटल पर आवश्यक रूप से चस्पा करावें तथा समस्त संबंधित परीक्षार्थियों को इससे अवगत करावें ताकि उन्हें प्रक्रिया समझाने में आसानी हो सके।
- परीक्षा हेतु आवेदन करते समय आने वाली कठिनाईयों पर हेल्पलाईन नं. (07314850140, 07314850101: 0 is Mandatory to make a Call) पर कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 बजे से सायं 05:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
- परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन भरने के पश्चात अपनी हार्डकापी संलग्नकों सहित संबंधित महाविद्यालय में ही जमा करेंगे।
- विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहेंगे।
- परीक्षार्थियों को अग्रेषण शुल्क की राशि रूपये 30/- पृथक से संबंधित महाविद्यालयों में जमा करना होगा। जिसकी पावती परीक्षा केन्द्र/महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जावेगी। महाविद्यालयों द्वारा अग्रेषण शुल्क के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
- महाविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों से अग्रेषण शुल्क के रूप में लिए गये रू. 30 में से रू. 15/-प्रति परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा आवेदन फार्म रोल लिस्ट/गोसवारा/शुल्क सूची के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जमा करेंगे।
- परीक्षा केन्द्र समस्त परीक्षा आवेदन फार्मों को रोल लिस्ट / गोस्वारा/शुल्क सूची सहित विश्वविद्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।
- हार्डकापी जमा करने के समय किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कमी पाये जाने पर आवेदन निरस्त हो जावेगा तथा फीस वापस नहीं होगी अतः संबंधित परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हो।
- महाविद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित कर लेवें कि परीक्षार्थी के द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिये हैं। प्राचार्य की जिम्मेदारी है कि कृपया वे सूक्ष्मतापूर्वक परीक्षण करने के पश्चात निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र परीक्षा केन्द्र में जमा करें।
- समस्त कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत परीक्षार्थी नामांकन आवेदन करने के उपरांत ही परीक्षा आवेदन फार्म भरेंगे। बिना नामांकन आवेदन परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। पूर्व में इस विश्वविद्यालय से नामांकन प्राप्त विद्यार्थियों को पुनः नामांकन करने की आवश्यकता नहीं है।
- बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2024-25 में प्रवेशित विद्यार्थी प्रवेश पश्चात विश्वविद्यालय की वेबसाईट से नामांकन आवेदन करने के पश्चात ही परीक्षा आवेदन फार्म भरेंगे। जिन विद्यार्थियों के प्रवेश प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं है उन्हें नामांकन एवं परीक्षा आवेदन भरने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा। बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन फार्म पृथक से भराए जायेंगे।
समस्त महाविद्यालयों के नियमित छात्र-छात्राओं द्वारा भरे जाने वाले परीक्षा आवेदन पत्रों की कक्षा एवं शुल्क विवरणः-
क्र. | कक्षाए जिनके परीक्षा आवेदन पत्र भरे जानी है | नियमित परीक्षा शुक्ल | भूतपूर्व परीक्षा शुक्ल | ए.टी.के.टी परीक्षा शुक्ल |
---|---|---|---|---|
01 | बी.पी.एड./बी.एड. (प्रति सेमेस्टर) | 1190.00 | 1190.00 | 765.00 |
02 | बी.बी.ए. (प्रति सेमेस्टर) | 1330.00 | 1330.00 | 825.00 |
03 | एम.लिब. एण्ड इन्फार्मेशन साईंस (प्रति सेमेस्टर) | 1235.00 | 1235.00 | 910.00 |
04 | एम.ए./एम.एस.सी./एम.कॉम. / एम.ए. एम.एस.सी. गृहविज्ञान 04 (प्रति सेमेस्टर) | 1315.00 | 1315.00 | 650.00 |
05 | एम.एस.सी. कम्प्यूटर विज्ञान (प्रति सेमेस्टर) | 1580.00 | 1580.00 | 650.00 |
06 | एम.एस.डब्ल्यू. (प्रति सेमेस्टर) | 1230.00 | 1230.00 | 805.00 |
07 | डी.सी.ए/पी.जी.डी.सी.ए. (प्रति सेमेस्टर) | 1440.00 | 1440.00 | – |
08 | एलएल.बी. (प्रति सेमेस्टर) | 1170.00 | 1170.00 | 885.00 |
09 | एम.एड. (प्रति सेमेस्टर) | 1535.00 | 1535.00 | 1110.00 |
10 | पी.जी. डिप्लोमा इन योगा एण्ड फिलोसॉफी (प्रति सेमेस्टर | 1230.00 | 1230.00 | – |
11 | एलएलएम (प्रति सेमेस्टर) | 1340.00 | – | 1110.00 |
परीक्षा फॉर्म आवेदन हेतु अप्लाई बटन पर क्लिक करे …..