छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती हेतु वर्ष 2023-24 में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। पूरे राज्य छत्तीसगढ़ में कुल 17 नोडल वनमण्डलों (रायपुर / महासमुंद / धमतरी / बालोद / राजनांदगांव / कवर्धा / बिलासपुर / कोरबा / रायगढ़ / सरगुजा/ जशपुर / कोरिया / कांकेर/ कोण्डागांव / जगदलपुर / दंतेवाड़ा एवं बीजापुर) में दिनांक 16.11.2024 से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण प्रारंभ होगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची वनमण्डलवार / नोडलवार एवं अनुक्रमांकवार (Roll Numberwise) विवरण विभागीय वेबसाईट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है ।
CG Vanrakshak Admit Card 2024 Download LINK
Admit Card | Download |
Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।