CG Mission Vatsalya Bharti मिशन वात्सल्य योजना शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं एवं किशोर न्याय बोर्ड/ बालक कल्याण समिति में 180 पदों पर निकली संविदा भर्ती 2024

By rnirmalkar325@gmail.com

Published On:

---Advertisement---
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं तथा किशोर न्याय बोर्ड / बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 27/12/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा।

छ.ग. मिशन वात्सल्य (180-पद) भर्ती विज्ञापन:

अधिसूचना दिनांक व् क्रमांक क्र./10473/894/मवाबि/मि.वा./2024-25
आवेदन प्रारंभ तिथि 27 नवंबर 2024 से
आवेदन अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2024
आवेदन की प्रकिया ऑफलाइन (offline)
कुल पद 180 पद
नौकरी का स्थान छत्तीसगढ़
पद का प्रकार सविंदा पद
ओफिसिअल वेबसाइट https://cgwcd.gov.in/

महत्वपूर्ण दिनांक:

अधिसूचना दिनांक27/11/2024
ऑफलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 27 नवंबर 2024 से
ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2024
अधिसूचना pdf देखे क्लिक करे

पोस्ट और वेतन विवरण:

क्र.पद का नाम निर्धारित एकमुश्त मासिक वेतन राशि रूपये में  
1हाउस फादर/हाउस मदर  14564/-
2परामर्शदाता23170/-
3स्टोर कीपर सह लेखापाल18536/-
4पैरामेडिकल स्टॉफ11916/-
5पीटी इस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षक10000/-
6एजुकेटर10000/-
7कला एवं क्राफ्ट सह संगीत शिक्षक10000/-
8रसोईया9930/-
9सहायक सह रात्रि चौकीदार7944/-
10हाउस कीपर7944/-
11सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर11916/

1. शासकीय बाल देख रेख संस्थाओ में जिलो में रिक्त पदों का विवरण :

जिला का नाम कुल पद
बस्तर 25
बिलासपुर 29
कोरबा 9
रायगढ़ 7
जशपुर 7
दंतेवाड़ा 9
सरगुजा 19
कबीरधाम5
महासमुंद5
रायपुर23
दुर्ग20
राजनंदगांव13

2. किशोर न्याय बोर्ड, एवं बालक कल्याण समिति में रिक्त पद का विवरण:

जिला का नाम कुल पद
बालोद 1
कांकेर 2
कोरबा 2
रायगढ़ 1
बस्तर1
बिलासपुर 1
मुंगेली 1

शैक्षणिक योग्यता व अनुभव:

आयु सीमा:-

  • 21 वर्ष से 35 वर्ष
  • आयु में छुट
  • इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये निर्देश लागू होंगे।

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क निशुल्क है (सभी वर्गों के लिए )

चयन प्रक्रिया क्या है

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आधार कार्ड।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • अनुभव प्रमाण पत्र।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षित हो तो )।
  • सभी दस्तावेज स्वयं सत्यापित होने चाहिए।

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे

आवेदन फॉर्म (सभी पदों के लिए )डाउनलोड कर
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर

नोट : अगर आप एक से अधिक पदों/ या जिलो के लिए आवेदन करते है तो सभी पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा |

Leave a Comment