CG Mission Vatsalya Bharti मिशन वात्सल्य योजना शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं एवं किशोर न्याय बोर्ड/ बालक कल्याण समिति में 180 पदों पर निकली संविदा भर्ती 2024
भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार योजना के क्रियान्वयन हेतु शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं तथा किशोर न्याय बोर्ड / बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 27/12/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रेषित करना होगा।
1. शासकीय बाल देख रेख संस्थाओ में जिलो में रिक्त पदों का विवरण :
जिला का नाम
कुल पद
बस्तर
25
बिलासपुर
29
कोरबा
9
रायगढ़
7
जशपुर
7
दंतेवाड़ा
9
सरगुजा
19
कबीरधाम
5
महासमुंद
5
रायपुर
23
दुर्ग
20
राजनंदगांव
13
2. किशोर न्याय बोर्ड, एवं बालक कल्याण समिति में रिक्त पद का विवरण:
जिला का नाम
कुल पद
बालोद
1
कांकेर
2
कोरबा
2
रायगढ़
1
बस्तर
1
बिलासपुर
1
मुंगेली
1
शैक्षणिक योग्यता व अनुभव:
आयु सीमा:-
21 वर्ष से 35 वर्ष
आयु में छुट
इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
सभी पदों पर अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये निर्देश लागू होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क निशुल्क है (सभी वर्गों के लिए )
चयन प्रक्रिया क्या है
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।