CG Police SI Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस में SI समेत 341 पदों पर निकली भर्ती, पुन: आवेदन शुरू आज ही आवेदन करे

By VyapmNews

Published On:

---Advertisement---
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Police SI Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार सहित 341 पदों पर निकली भर्ती। पात्र अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक आमंत्रित किया गया था। लेकिन आवेदन की तिथि में वृद्धि कर इसे 25 दिसम्बर तक कर दिया गया है |छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए CG Police SI Recruitment 2024 Notification में कुल 341 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन 341 पदों में सब इंस्पेक्टर, सूबेदार तथा प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। पात्र उम्मीदवार 25 दिसम्बर 2024 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2024

भर्ती का नामछत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2024
भर्ती विभागछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)
पद का नामसब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर
कुल पद341
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, साक्षात्कार
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
योग्यतास्नातक (विभिन्न पदों के लिए)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://psc.cg.gov.in/

छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथि

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि (न्यू तारीख )10 दिसम्बर 2024
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि (न्यू तारीख )11 दिसम्बर 2024
छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि (न्यू तारीख )25 दिसम्बर 2024
निःशुल्क त्रुटि सुधार की अवधि26 से 27 दिसम्बर 2024
फॉर्म में त्रुटि सुधारने का समय (With Rs.500/-)28 से 29 दिसम्बर 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोडजल्द सूचित किया जाएगा
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जायेगा

रिक्त पदों का विवरण

पद का नामसामान्य (UR)SCSTOBCकुल पद
सूबेदार0802060319
सब इंस्पेक्टर (SI)117338939278
सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)0502030111
प्लाटून कमांडर0601040314
सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट)0101010104
सब इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट)0101
सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)02010205
सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम)0301030209
कुल पद1434110849341

छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती 2024 पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।  
  • अभ्यर्थी शारीरिक रूप से सक्षम या दिव्यांग ना हो।  
  • अभ्यर्थी ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या उसके समक्ष उपाधि प्राप्त की हो।  
  • अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  
  • आयु में छूट संबंधित प्रावधान छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार लागू होंगे।   

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सूबेदारकिसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (SI)किसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच)किसी भी विषय में स्नातक
प्लाटून कमांडरकिसी भी विषय में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट)गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (डॉक्यूमेंट)गणित/भौतिकी/रसायन विज्ञान में स्नातक
सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर)कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (BCA)
सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम)कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (BCA)

आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
Gen / OBC/ EWS उम्मीदवार₹ 0/-
SC / ST / PWD उम्मीदवार₹ 0/-
फॉर्म में करेक्शन का शुल्क₹ 500/-
भुगतान प्रक्रियाऑनलाइन

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10th, 12th तथा ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अन्य शैक्षण की योग्यता दस्तावेज
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर 
  • हस्ताक्षर

छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 चयन प्रकिया

  1. शारीरिक माप परीक्षण
  2. प्रारंभिक लिखित परीक्षा
  3. मुख्य लिखित परीक्षा
  4. शारीरिक दक्षता परीक्षण
  5. साक्षात्कार
  6. दस्तावेज सत्यापन

महत्वपूर्ण लिंक

अधिसूचना देखेक्लिक हियर
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक हियर
आवेदन करेअप्लाई करे
चैनल ज्वाइन करेWhatsApp || Telegram

Leave a Comment