Shram Card Me 10th Pass Ladki Ko Milega 20000 | श्रम कार्ड में 10वी पास लड़की को मिलेगा 20000/-

By VyapmNews

Updated On:

---Advertisement---
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

योजना का नाम – नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना

1. हितग्राही का 3 वर्ष पुराना भवन निर्माण (संगठित श्रम कार्ड ) होना चाहिए |
2. जिस पुत्री का आवदेन किया जा रहा है उसकी शिक्षा कम से कम 10वी कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए |
3. पुत्री की आयु 18 वर्ष से 21 वर्ष होना चाहिए |
3. यह योजना अविवाहित लड़की के लिए है |
नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना आवश्यक दस्तावेज
1. श्रम कार्ड
2. आधार कार्ड (जिसके नाम से श्रम कार्ड है )
3. पुत्री का आधार कार्ड
4. पुत्री का बैंक पासबुक
5. 10वी कक्षा की अंकसूची
योजना का लाभ लेने हेतु प्रकिया
  1. सभी दस्तावेज़ के साथ ऑनलाइन सेंटर में अपना आवेदन पूर्ण करवाए |
  2. आवेदन के पश्चात 10/- के स्टाम्प पेपर में हितग्राही के नाम से नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना हेतु सपथ पत्र बनवाये |
  3. दस्तावेज़ को प्रमाणित करने के लिए श्रम विभाग में प्रस्तुत करे |
  4. आपके दस्तावेज स्वीकार करने के बाद आपको योजना की राशी आपके खाते में प्राप्त होगी |

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे नजदीकी चॉइस सेंटर

Related Post

Leave a Comment